सिमडेगा. जूनियर कैंब्रिज स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पद यात्रा की. साथ की स्कूल परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लवभभाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पटेल जी के आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया.इसके बाद छात्र-छात्राओं ने तख्तियों और बैनरों के साथ पूरे विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में रैली निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

