7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की संस्कृति दुनिया की सबसे समृद्ध परंपरा: विधायक

झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर नगर भवन में शनिवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्थापना दिवस सह भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा. झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर नगर भवन में शनिवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक भूषण बाड़ा, उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पारंपरिक नृत्य, गीत और आदिवासी वेशभूषा की मनमोहक झलक देखने को मिली. जिले के इतिहास, संस्कृति और आदिवासी परंपरा को समर्पित यह समारोह उत्साह और विविध प्रस्तुतियों से सराबोर रहा. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश रंजन ज्ञानी, जिप सदस्य सह महिला मोर्चा कांग्रेस जिला अध्यक्ष जोसिमा खाखा, सदर बीडीओ समीर रौनियार खलखो, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, एजाज अहमद, चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, गुमला जिला विधायक प्रतिनिधि मनीष, नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन उर्फ अक्षण, सोनी वर्मा, सुचिता तिर्की सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने हमें संघर्ष, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए लड़ने की शक्ति दी. उनके जयंती दिवस पर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हमारी पहचान और सम्मान को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति दुनिया की सबसे समृद्ध परंपराओं में से एक है. ऐसे कार्यक्रम युवाओं में अपने विरासत के प्रति गर्व भरते हैं. आज की पीढ़ी आधुनिक हो रही है. लेकिन हमारी जड़ें आदिवासी संस्कृति, नृत्य, संगीत और प्रकृति से ही मजबूत होती हैं.विधायक ने कहा कि सरकार संस्कृति, खेल और शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है और आने वाले वर्षों में सिमडेगा जिला और भी नयी उपलब्धियां हासिल करेगा. कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी उपस्थित थे. उन्होंने प्रतिभागियों को सम्मानित किया.

सिमडेगा को मॉडल जिला बनाने की दिशा में हो रहा पहल: डीसी

डीसी कंचन सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि विकास और पहचान का संकल्प दिवस है. आज हम सभी मिलकर अपने जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और संस्कृति के क्षेत्र में आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन संदेश प्रेरणा देता है कि एकजुट होकर कोई भी समाज बड़ी उपलब्धियों को पा सकता है. जिला प्रशासन लोगों की भागीदारी के साथ सिमडेगा को मॉडल जिला बनाने की दिशा में काम कर रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे समाज की एकता और सामूहिक शक्ति को दर्शाते हैं. डीसी ने ग्रामीण कलाकारों और बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्देश्य परंपरा को सहेजना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel