जलडेगा. बैंक ऑफ इंडिया जलडेगा शाखा ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक नॉमिनी को दो लाख रुपये बीमा राशि प्रदान की. प्रखंड के सिलिंगा डोंगीझरिया की रहने वाली सुनीता देवी को उनके स्वर्गीय पति कालेश्वर मांझी की मौत के बाद यह राशि मिली. शाखा प्रबंधक विकास कुमार एवं बैंक के अन्य कर्मचारियों ने सुनीता देवी को चेक सौंपा. शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सिर्फ 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम देना होता है. बीमा धारक की मौत पर नॉमिनी को दो लाख रुपये मिलते हैं. उन्होंने अन्य बीमा योजनाओं की भी जानकारी दी. मृतक कालेश्वर मांझी की पत्नी सुनीता देवी चेक पाकर भावुक हो गयी. उन्होंने कहा कि मेरे पति की मौत पांच माह पूर्व नासिक महाराष्ट्र में काम के दौरान करंट लगने से हुई थी. उन्होंने बताया की मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. इन पैसों को उनकी पढाई और उनके भविष्य के लिए ही उपयोग करूंगी. मौके पर बैंक के कर्मचारी पुनीत प्रफ्फुल टोप्पो, पंकज मिंज, मिनी स्टेफी लुगून, मधुबाला देवी, अजीत तोपनो आदि मौजूद थे.
शिशु विद्या मंदिर में नामांकन एक दिसंबर से
बानो. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में कक्षा अरुण से प्रथम तक में नामांकन एक दिसंबर से शुरू होगा. साथ ही कक्षा द्वितीय से नवम तक के नामांकन फॉर्म वितरण भी इसी दिन शुरू होगा. प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चों का समय पर नामांकन कराना सुनिश्चित करें, ताकि आगामी सत्र में शिक्षा का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

