कुरडेग. प्रखंड सभागार में शिक्षा विभाग द्वारा मासिक गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरुगोष्ठी की अध्यक्षता बीडीओ नैमन कुजूर ने की. गोष्ठी में बीपीओ जया रश्मि कुमारी ने प्रतिवेदन संधारण संबंधी विस्तृत जानकारी ली. बैठक में कहा गया की प्री मैट्रिक छात्रवृति जल्द से ई-कल्याण पोर्टल में किया जाये, ताकि छात्रों को समय पर छात्रवृति भुगतान हो सके. बीडीओ ने कहा कि छात्र-छात्राओं को एनीमिया और आयरन की गोली समय पर दिया जाये. शिक्षक समय पर विद्यालय खोले और बच्चों की उपस्थिति शत- प्रतिशत होनी चाहिए. बैठक में बीआरपी, सीआरपी के साथ सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
शिक्षकों को जान से मारने की धमकी
बोलबा. प्रखंड के कादोपानी पंचायत के उत्क्रमित प्रावि कर्रादामर में शरण केरकेट्टा नामक एक व्यक्ति ने नशे की हालत में विद्यालय के शिक्षक जगचंद्र बा और पातर बिलुंग को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. घटना से दोनों शिक्षक डरे हैं. दोनों शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बोलबा को लिखित रूप से मामले की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि शरण केरकेट्टा पूर्व में विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष था. लेकिन वर्तमान में उनके बच्चे विद्यालय में नहीं पढ़ते है. इस वजह से दूसरे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया गया है. इससे वह गुस्से में था. मामले की जानकारी थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू को भी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

