जलडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र द्वारा मत्स्य बीज उत्पादकों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों प्रेरित किया. उन्होंने मत्स्य पालन करने के तरीके, आहार, मत्स्य बीज उत्पादन करने के तरीके व बीमारियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, मत्स्य विभाग के अनीप टेटे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बालकृष्ण राम, बीटीएम सुजीत प्रसाद कुशवाहा, मुकुल खाखा, संजय कुमार प्रधान समेत तरगा, कोंबाकेरा, बांसजोर व उरते के मुखिया समेत किसान मौजूद थे.
जमीन संबंधी 19 मामले निबटाये गये
कोलेबिरा. थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से अंचलाधिकारी कोलेबिरा अनूप कच्छप और थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह उपस्थित थे. थाना दिवस पर ग्रामीणों ने जमीन विवाद से संबंधित कुल 19 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं 5 नये आवेदन प्राप्त किये गये. सीओ अनूप कच्छप ने बताया थाना दिवस में विभिन्न मामलों का निबटारा किया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक संजीवन बड़ाइक, राजस्व उप निरीक्षक प्रणय तिर्की, अनिल प्रफुल्ल एक्का, बरसलोया मुखिया संदीप मुंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है