26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महिलाएं आगे आयेंगी, तो देश का होगा विकास

बीरू भिखारिएट काथलिक महिला संघ का 10वां वार्षिक अधिवेशन तामड़ा पल्ली में समापन हुआ

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सिमडेगा बीरू भिखारिएट काथलिक महिला संघ का 10वां वार्षिक अधिवेशन तामड़ा पल्ली में समापन हुआ. मौके पर बीरू भिखारिएट के डीन फादर हेरमन खलखो, पूर्व डीन गाब्रियेल डुंगडुंग, तामड़ा पल्ली पल्ली पुरोहित फादर पौलुस लकड़ा ”””””””” सोगड़ा पल्ली पुरोहित फादर सिलबानुस केरकेट्टा, क्रूसकेला पल्ली पुरोहित फादर अजीत पौल केरकेट्टा, खांजालोया पल्ली पुरोहित फादर रंजीत डुंगडुंग, सहायक पल्ली पुरोहित फादर तारसियुस किडो, फादर प्रवीण मिंज की उपस्थिति में मिस्सा पूजा हुआ. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा व वक्ता सेत कुमार एक्का मौजूद थे. मंच संचालन जिप सदस्य सह बीरू भिखारिएट की सभानेत्री जोसिमा खाखा ने किया. सभी कार्यक्रम जोसिमा खाखा की देख रेख में हुआ. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. अपने बच्चों पर समय दें. उन्हें शिक्षित बनाएं. जब बच्चे पढ़ेंगे तभी परिवार और समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि आज हमारा समाज पीछे है. जिसे हमें दूर करना है. हमें एकजुट होना है. एक मंच पर खड़े रहना है. उन्होंने समाज की महिलाओं का आह्वाहन करते हुये कहा कि जब महिलाएं आगे आयेंगी तो समाज के साथ देश का भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि जीवन में सहयोग की भावना का होना नितांत आवश्यक है. विधायक ने कहा कि सहयोग की भावना हमारे कार्यभार, संगठन, परिवार, समुदाय और समाज को समृद्ध बनाती है. महिला शक्ति ने समाज को सशक्त करने का जो बीड़ा उठाई है वह सराहनीय: जोसिमा खाखा जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि हमारा समाज काफी गरीब है. पर हमारे समाज के पास शक्ति है. हम शक्ति से ही आगे बढ़ सकते है. उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन एवं एकजुटता का आयोजन निश्चित रूप से खुशी का दिन है. समाज की महिला शक्ति ने समाज को सशक्त करने का जो बीड़ा उठाया है. उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. समाज की प्रगति एकता और कुरीतियों को हटाने से होती है. सम्मेलन में 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, पंचायत अध्यक्ष संदीप तिग्गा, समीर किंडो, पंचायत सदस्य समिति प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष कार्मेला कुल्लू, उपसभा नेत्री जोसेफा सोरेंग आदि भारी संख्या में काथलिक महिला संघ के माताएं और बहनें उपस्थित थी. रोजगार से जुड़ने के लिए लोग आगे आयें: स्वेत कुमार एक्का कार्यक्रम में वक्त स्वेत कुमार एक्का ने रोजगार की असीम संभावनाएं और पेशा कानून विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगो को रोजगार से जुड़ने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि रोजगार प्राप्त करने के लिए आदिवासी समाज को बहुत से क्षेत्र में आरक्षण प्राप्त है. लेकिन हमारा समाज इसका लाभ नहीं उठा पा रहा है. इसके लिए लोगो को जागरूक होने की जरूरत है. डीन फादर हेरमन ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर डीन फा हेरमन खलखो ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. उन्होंने बाइबल की महिमा बताते हुए लोगो को पवित्र ग्रंथ बाइबल पढ़ने की आदत डालने की अपील की. वहीं फादर अजित पॉल केरकेट्टा ने कलीसिया का धर्म सिद्धांत विषय पर विचार रखें. सम्मेलन को कई पल्ली पुरोहितों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel