सिमडेगा. शहर के खैरनटोली स्थित सनाबिल इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार की रात तालीमी मुजाहिरा का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में ओड़िशा के जगत सिंहपुर से आये मौलाना शरीफ काशमी व विशिष्ट अतिथि के रूप में राउरकेला से आये जिशान अहमद मौजूद थे. मौलाना शरीफ काशमी ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे शिक्षण संस्थानों की नितांत आवश्यकता है, ताकि बच्चों को एक ही छत पर दीनी और दुनियावी तालीम मिल सके. उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर ऑफिसर, डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े-बड़े ओहदे पर बैठायें. मौलाना ने कहा कि मां बाप अपने बच्चों को सही तालीम दें, जिससे उनके अंदर अनुशासन की भावना जागृत हो. अनुशासन ही इंसान को महान बनाता है. इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य शमीम अंसारी ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के भावी योजनाओं के बारे जानकारी दी.
महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल दो मार्च को
सिमडेगा. झारखंड अस्मिता हॉकी लीग 2025 जूनियर व सब जूनियर महिला में भागीदारी के लिए सिमडेगा जिला टीम गठन किया जाना है. इसके लिए महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल दो मार्च को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में होगा. यह जानकारी हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दी. भारतीय खेल प्राधिकरण (युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय) व हॉकी इंडिया के सहयोग से हॉकी झारखंड द्वारा झारखंड अस्मिता हॉकी लीग 2025 सब जूनियर और जूनियर महिला का आयोजन 17 से 24 मार्च 2025 तक रांची में आयोजित है. दोनों वर्गों के प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले की टीम को आमंत्रित किया गया. इसके लिए सिमडेगा टीम गठन के लिए खिलाड़ियों का खुला चयन ट्रायल दो मार्च को सुबह नौ बजे से एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में होगा. चयन ट्रायल में सिमडेगा जिला के वे महिला हॉकी खिलाड़ी भाग ले सकती हैं, जो सब जूनियर वर्ग के लिए एक जनवरी 2009 को या उसके बाद जन्म लिए हो. जूनियर वर्ग में एक जनवरी 2006 को या उसके बाद जन्म लिए हैं. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, पंचायत या नगर परिषद द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं क्लास का एडमिट कार्ड या अंक पत्र लाना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है