6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचरा डंपिंग यार्ड में आग लगने से सिमडेगा के लोगों में आक्रोश, उग्र आंदोलन की चेतावनी

सिमडेगा में कचरा डंपिंग यार्ड में आग लगने से लोगों में आक्रोश है. उन्होंने डंपिंग यार्ड से जल्द से जल्द कचरा उठा लेने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कचरे का उठाव नहीं करने पर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

सिमडेगा, रविकांत साहू: शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 के गुलजार गली (बाजार टोली) में सड़क किनारे बनाए गए कचरा डंपिंग यार्ड में आग लग गयी. इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. करीब शाम पांच बजे डंपिंग यार्ड में आग लगी. देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि कचरा डंपिंग यार्ड से जल्द से जल्द कचरा हटाया जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

घनी आबादी के बीच कचरा डंपिंग यार्ड

नगर परिषद और उसकी सहयोगी संस्था श्याम एजेंसी द्वारा घनी आबादी के बीच कचरा डंपिंग यार्ड बनाया गया है. नियमों को ताक पर रखकर नगर परिषद और उसकी सहयोगी संस्था द्वारा काम किया जा रहा है. कचरा डंपिंग यार्ड में इससे पूर्व में भी भीषण आगजनी की घटना हुई थी. इसमें हरे-भरे पेड़ जलकर गिर गए थे. मंगलवार को फिर आगजनी की घटना हुई. समय रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

नगर परिषद कार्यालय का किया जाएगा घेराव

बाजार टोली और गुलजार गली के लोगों ने उपायुक्त सहित नगर परिषद से मांग की है कि जल्द से जल्द कचरा डंपिंग यार्ड से कचरा हटाया जाए. स्थानीय लोग डंपिंग यार्ड से आ रही दुर्गंध से खासे परेशान हैं. आगजनी की घटना से हमेशा भय के साए में रहने को विवश हैं. डंपिंग यार्ड के कचरा को घनी आबादी के बीच से नहीं हटाया गया तो बाजार टोली और गुलजार गली के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. नगर परिषद कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा.

Also Read: Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की रांचीवासियों को जल्द एक और फ्लाईओवर की सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel