23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साप्ताहिक बाजारों में जुआ का खेल धड़ल्ले से जारी

कोलेबिरा प्रखंड के साप्ताहिक बाजारों में धड़ल्ले से हब्बा डब्बा जुआ एवं मुर्गा लड़ाई का खेल जारी है

फोटो फाइल: 17 एसआइएम:10-जुआ खेलते लोग कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के साप्ताहिक बाजारों में धड़ल्ले से हब्बा डब्बा जुआ एवं मुर्गा लड़ाई का खेल जारी है. जिसका बुरा प्रभाव स्थानीय ग्रामीण एवं छात्रों पर पड़ रहा है. ग्रामीण अधिक पैसा जीतने के लालच में अपने घरों के कीमती सामानों को बेचकर इस खेल में लगा रहे हैं. जिसके कारण उनके परिवार में आर्थिक कलह बढ़ रही है. ग्रामीणों ने जिले के उपयुक्त से इस खेल को जल्द से जल्द बंद कराने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि हब्बा डब्बा जुआ का खेल साप्ताहिक बाजारों में पुनः चालू हो जाना अच्छी बात नहीं है. इस खेल के कारण युवा एवं ग्रामीण प्रभावित होंगे. समाजसेवी बदरुद्दीन अहमद ने कहा कि बाजार में जुआ खेल प्रारंभ हो जाने से छात्र, छोटे दुकानदार, दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हो रहे हैं. बर्नार्ड कंडुलना ने कहा कि शनिवार को रसिया बाजार में भी कुछ लोग हब्बा डब्बा जुआ खिलाने के लिए गए हुए थे. जिसे ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया. बहुत वर्षों के बाद यह देखा जा रहा है कि कोलेबिरा प्रखंड के साप्ताहिक बाजारों में हवा डब्बा का खेल आरंभ हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel