बानो. कम्युनिटी पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत बानो थाना क्षेत्र के साहूबेड़ा स्थित पंचायत भवन के सभागार में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजितकिया गया. इसमें आमजनों की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया. जन जागरूकता कार्यक्रम में बानो थाना के एएसआइ सतीश चंद्र महतो, साहूबेड़ा मुखिया सुसाना जड़िया, पंचायत सेवक लालदेव कुमार, झामुमो उपाध्यक्ष तुरतन गुड़िया, रियासत खान आदि उपस्थित थे. एएसआइ सतीश चंद्र महतो ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे लोगों के लिए आयोजित है, जो किसी कारण से पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं. उन्होंने कहा कि 112, 1930 पर डायल कर शिकायत कर सकते हैं. मौके पर ठगी, मानव तस्करी, डायन प्रथा, शक्ति एप आदि की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अनावश्यक फोन कॉल का जवाब न दें, किसी से भी ओटीपी वगैरह शेयर न करें, अवैध महुआ शराब का निर्माण बिल्कुल न करें, मानव तस्करी से बचे व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें.
सोलर जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप, परेशानी
बानो. कोलेबिरा प्रखंड की एडेगा पंचायत के पोगलोया बरटोली में स्वच्छता प्रमंडल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सोलर जलमीनार लगायी गयी थी, किंतु लगने के एक सप्ताह बाद से ही उक्त जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप है. गांव के धनुर्जय सिंह ने कहा कि सोलर जलमीनार से लोगों को जल नहीं मिल रहा है. गर्मी के मौसम में जल नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हो गये हैं. ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोलर जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. गांव के ही पुष्प देवी, बैजयंती देवी, बुधनी देवी, सुशीला देवी, कांता देवी, धीरा देवी, सपना देवी, कमला देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने विभाग से जलमीनार को शीघ्र मरम्मत कर पेयजलापूर्ति बहाल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है