बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ इंदटांड़ मैदान में लचरागढ़ फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में स्व सूरजमल अग्रवाल, स्व रघुनंदन साव और स्व स्कोलास्टिका डांग मेमोरियल पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन तीन सितंबर से सात सितंबर तक किया गया है. उद्घाटन मैच लोंगा फुटबॉल क्लब सिमनेश्वर व एफसी रोबोकेरा के बीच दिन के 11 बजे से व दूसरा मैच जैकपोट इलेवन और सोदे फुटबॉल क्लब के बीच खेला जायेगा. चार सितंबर को पहला मैच बुलेट व रेलवे कॉलोनी बानो के बीच व दूसरा मैच सलगाबहार और आरएएफसी कोनसोदे के बीच खेला जायेगा. पांच सितंबर को पहला मैच प्रिंस चौक फुटबॉल क्लब व जय मां तारा के बीच और दूसरा मैच जय महाकाल और ब्लैक बुल बानो के बीच खेला जायेगा. छह सितंबर को पीके चैलेंज और ब्लैक पैंथर के बीच व दूसरा मैच जोहार झारखंड और पांडा ब्रदर्स के बीच खेला जायेगा. सात सितंबर को सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष संजू साहू ने दी.
राउरकेला को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचा रांची
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन चार का क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इसमें कमांडो ब्रदर्स रांची ने आशीष ब्रदर्स राउरकेला को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

