31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचड़ा डंपिंग सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अग्निशमन विभाग ने तत्काल पहुंच आग पर पाया काबू, बड़ी घटना टली

सिमडेगा. नगर परिषद द्वारा बनाये गये कचड़ा डंपिंग सेंटर में आग लग गयी. अगलगी के बाद अफरा- तफरी मच गयी. समय रहते अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू पा लिया. ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के बाजारटोली रोड में नगर परिषद और सहयोगी संस्था श्याम एजेंसी द्वारा कचड़ा डंपिंग सेंटर बनाया गया है. यह कचड़ा डंपिंग सेंटर घनी आबादी के बीच में है. रविवार को 12:30 बजे के आसपास अचानक कचरा डंपिंग सेंटर में आग लग गयी. आग की लपटों को देखकर लोगों ने अग्निशमन विभाग व नगर परिषद के प्रशासक सुमित कुमार महतो को सूचना दी. सूचना मिलते अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अगलगी में कचड़ा डंपिंग सेंटर में स्थित हरे-भरे कुसुम के पेड़ जल गये. अग्निशमन विभाग अगर पहुंचने में थोड़ी देर करता तो बड़ी घटना घट सकती थी . कचरा डंपिंग सेंटर में ही दर्जनों वाहन खड़े थे. आग बुझाने में देरी होती, तो सभी वाहन आग की चपेट में आ सकते थे. साथ ही झोपड़ीनुमा घर और पक्के मकान भी आग की लपटों की चपेट में आ सकते थे. कचड़ा डंपिंग सेंटर बनाने का हुआ था विरोध: नगर परिषद व सहयोगी संस्था श्याम एजेंसी द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में बाजारटोली रोड में कचड़ा डंपिंग सेंटर बनाया जा रहा था, उस वक्त ग्रामीणों ने विरोध किया था. किंतु अफसरशाही का रोब दिखाते हुए नगर परिषद और उसकी सहयोगी संस्था श्याम एजेंसी ने हठधर्मिता दिखाते हुए घनी आबादी के बीच ही कचरा डंपिंग सेंटर बना दिया. डंपिंग सेंटर बनाये जाने से आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कचरा डंपिंग सेंटर से उठ रहे बदबू से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. कचड़ा डंपिंग सेंटर के निकट दो दिन लगता है साप्ताहिक हाट: कचड़ा डंपिंग सेंटर स्थल के करीब सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक हाट लगता है. साप्ताहिक हाट में हजारों लोगों का आवागमन होता है. गुरुवार व सोमवार को साप्ताहिक हाट लगता है. आगजनी की घटना अगर गुरुवार या सोमवार को होती, तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. डंपिंग सेंटर से उठने वाले बदबू के कारण लोग उक्त स्थल से नाक पर कपड़ा रख कर आते-जाते हैं. कचड़ा डंपिंग सेंटर को हटाने की मांग: शहर के वार्ड नंबर 12 गुलजार गली व बाजारटोली रोड में बने कचड़ा डंपिंग सेंटर को बाजारटोली व गुलजार गली के लोगों ने तत्काल हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि कचरा डंपिंग सेंटर में कचड़ा डंप किये जाने से उससे उठ रहे बदबू से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. कई बार विरोध करने के बावजूद कचड़ा डंपिग सेंटर को उक्त स्थल से नहीं हटाया गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल वार्ड नंबर 12 में स्थित घनी आबादी के बीच बने कचरा डंपिंग सेंटर को हटाने की मांग की है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो वे लोग नगर परिषद और उसके सहयोगी संस्था से श्याम एजेंसी के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें