22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन स्थल पर पर्यटकों के लिए अनुकूल वातावरण बनायें : डीसी

पर्यटन स्थल दनगद्दी व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने बोलबा प्रखंड का दौरा कर पर्यटन स्थल दनगद्दी व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों स्थानों की व्यवस्थाओं का गहन समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. दनगद्दी पहुंचने पर उपायुक्त ने वहां के प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन किया और पर्यटकों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया. उन्होंने पर्यटन स्थल पर साफ-सफाई को प्राथमिकता देने, कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा परिसर को सुंदर और सुरक्षित बनाये रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण स्थानों पर चंदन हार्डवेयर केरसई लिखे जाने पर नाराजगी जताते हुए उसे तुरंत हटाने का निर्देश दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने दनगद्दी में मोबाइल नेटवर्क की समस्या बताते हुए यहां एक मोबाइल टावर लगाने की मांग की. उपायुक्त ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय विद्यालय पहुंने पर उपायुक्त ने छात्राओं की दैनिक प्रार्थना सुनी और उनसे संवाद स्थापित कर उनकी पढ़ाई, भोजन, आवास और सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली. छात्राओं ने विद्यालय में पानी की कमी, लंबे समय से खराब पड़े कंप्यूटरों, मानवशास्त्र एवं संस्कृत की पुस्तकों की अनुपलब्धता तथा शाम के भोजन में निर्धारित मीनू के विपरीत चावल मिलने की शिकायत की. उपायुक्त ने इन सभी समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने वार्डन को प्रतिदिन उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज करने, अनुपस्थित छात्राओं पर विशेष निगरानी रखने, मेडिकल चेकअप नियमित रूप से कराने तथा मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कक्षाओं, रसोईघर, छात्रावास, शौचालय एवं परिसर की स्वच्छता की भी जांच की गयी. उन्होंने शिक्षण-सामग्री के उचित उपयोग, नियमित कक्षाओं के संचालन तथा शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाने पर बल दिया. मौके पर अंचल अधिकारी सुधांशु पाठक, पुलिस पदाधिकारी ब्रह्मदेव शर्मा समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel