सिमडेगा. चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक आनंद भवन धर्मशाला में हुई. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव पर चर्चा की गयी. बैठक में जून माह तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा लेने का निर्णय लिया गया. साथ ही इसके लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर के संयुक्त सचिव विकास विजयवर्गीय, एक्सक्यूटिव डायरेक्टर रोहित पोद्दार, एफिलेशन बॉडीज चेयरमैन साहित्य पवन मुख्य रूप से उपस्थित थे. रांची से आये अधिकारियों ने भी चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. चेंबर ऑफ कॉमर्स सिमडेगा की आमसभा करवाने और चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए पांच सदस्य टीम का गठन किया गया. टीम में श्यामलाल शर्मा, अभय विश्वकर्मा, उमेश प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद और दीपक रिंकू को शामिल किया गया.
फाइनेंशियल लिटरेसी पर हुई कार्यशाला
सिमडेगा. जलडेगा स्थित जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यालय में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के द्वारा फाइनेंशियल लिटरेसी पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में स्वयं सहायता समूह की 75 महिला समेत जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे. कार्यशाला में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत बैंक में ही खाता खोलने के लिए सुझाव दिया गया. साथ ही जन-धन योजना, पेंशन, बीमा व साइबर क्राइम जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है