15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने गीत व संगीत से समां बांधा

ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के बलसेरा गांव में शनिवार की रात्रि इंद्रदेव पूजा एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ईंद मेला हमारी परंपरा और संस्कृति की धरोहर है सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के कोरोमियां पंचायत के बलसेरा गांव में शनिवार की रात्रि इंद्रदेव पूजा एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उल्लास का माहौल बना रहा.आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक ठेठ नागपुरी, पारंपरिक एवं आधुनिक गीत-संगीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मंच पर चंदन दास, रतन बड़ाईक, महेश तिर्की ने अपने मधुर सुरों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं केशो देवी, सुहाना देवी, सुकांति कुमारी एवं प्रति बारला ने अपनी आवाज़ से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. डांसर संगम एवं दिव्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को थिरकने पर विवश कर दिया. संगीत की धुनों को और भी रंगीन बनाया चमरू महली एंड ग्रुप तथा लिटिल स्टार म्यूजिकल ग्रुप सिमडेगा ने. जिनकी वाद्ययंत्रों की लय ने रात को रंगीन बना दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य अजय एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया रेणुका सोरेंगे, पूर्व उप मुखिया दीपक लकड़ा, समाजसेवी मोनू यादव उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से इन्द्रदेव की पूजा-अर्चना की एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. स्वागत भाषण इन्द्रदेव पूजा समिति के अध्यक्ष हराचंद सिंह किया. मुख्य अतिथि अजय एक्का ने कहा कि ईंद मेला हमारी परंपरा और संस्कृति की धरोहर है. मुखिया रेणुका सोरेंगे ने कहा कि इंद्रदेव भगवान के कारण ही हरियाली और जीवन में समृद्धि आती है. दीपक लकड़ा ने कहा इन्द्रदेव वर्षा के देवता हैं. मौके पर कालो खालखो ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंच संचालन अशोक बड़ाईक, भरत सिंह एवं कालो खालखो ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष हराचंद सिंह, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह, सचिव बसंत बड़ाइक, उप सचिव मदन सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश ईंदवार, संरक्षक अशोक कुमार बड़ाइक सह संरक्षक महेन्द्र बड़ाइक, मीडिया प्रभारी भरत सिंह, वॉलेंटियर कमांडर भोला शंकर दास, सह कमांडर तेजवीर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य किशोर ईंदवार, कन्हैया बड़ाइक, गोविंदा बड़ाइक, रामप्रताप बड़ाइक, सीताराम सिंह, कुलदीप सिंह, उमाचंद ग्वाला, रविन्द्र दास, दिगम्बर दास, नवरत्न सिंह, खीरु सिंह, सुखदेव बड़ाईक, रघुनंदन पातर, अंशु ईंदवार, भानू प्रताप सिंह, धन सिंह, शंकर इन्दवार तथा मोनू यादव सहित सभी सदस्य एवं वॉलेंटियर की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel