ठेठईटांगर. ठेठईटांगर संत अन्ना उच्च व प्राथमिक विद्यालय ताराबोगा ने संयुक्त रूप से शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि पुरोहित फादर यूजीन टोप्पो ने कहा कि शिक्षक का अर्थ होता है, जो अपने शिष्य की हर गलती को क्षमा करते हुए उसके हर कमजोरी को दूर करते हुए शिखर तक पहुंचायें. शिक्षक दिवस पर पुरोहित फादर यूजीन टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान किया. डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. शिक्षक दिवस पर प्राथमिक व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पुरोहित फादर यूजीन टोप्पो, सिस्टर पुष्पा खेस्स, सिस्टर प्रोमिला, सिस्टर ललिता समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर किया गया. इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बुके देकर, माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बच्चों द्वारा लघु नाटिका एकलव्य की गुरुभक्ति प्रस्तुत कर गुरु के प्रति एक शिष्य के कर्तव्य को बताया. कार्यक्रम के दौरान पहाड़ी नाच, पंजाबी नाच, आसामिया नाच, संथाली नाच, धार्मिक नाच, रिमिक्स नाच व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर सिस्टर पुष्पा खेस्स, सिस्टर प्रोमिला, सिस्टर पुषपिका, सिस्टर अंजेला, सिस्टर संध्या, सिस्टर अर्चना, शिक्षक राजेश सिंह, मोतीराम सिंह, अतुल केरकेट्टा, जसिंता टोप्पो, किरण केरकेट्टा, जीवंती डुंगडुंग, आशा सोरेंग, शांति विनय केरकेट्टा, प्रसन्न टोप्पो, दिव्या कुल्लू आदि उपस्थित थे. संचालन उज्जवल केरकेट्टा व सुलोचनी कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी