फोटो फाइल: 22 एसआइएम:5-प्रमाण पत्र के साथ कार्यकर्ता बानो. अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत बानो प्रखंड की सोय पंचायत में कार्यकर्ताओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अजीत कुंडलना के नेतृत्व में पंचायत स्तर के पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शमशेर अंसारी एवं महासचिव हर्षित सांगा भी उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. अजीत कुंडलना ने कहा कि गांव और पंचायत का कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की असली ताकत है. संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना है.उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से कांग्रेस आने वाले समय में आवाज़ बनेगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वह कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचायेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर सक्रिय रहेंगे. इस अवसर पर सोय पंचायत अध्यक्ष, लालचंद लोहारा,उपाध्यक्ष विश्वासी जोजो, विलफ्रेड जरिया,महासचिव सागेन गुड़िया, जबलेन गुड़िया, आसियान जोजो, मार्शलन लुगुन, एलिना जडिया, शिरोमणी बडिंग, दीपक नायक, जॉनसन गुड़िया, सागेन जोजो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

