19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक पर चट्टान गिरने से कुछ देर बाधित रही रेल सेवा

ट्रैक पर चट्टान गिरने से कुछ देर बाधित रही रेल सेवा

बानो. नयी रेल पटरी बिछाने के लिए टाटी, कनारोआं स्टेशन के बीच पोल संख्या 536/8-9 के पास ब्लास्टिंग के दौरान रेल पटरी पर चट्टान गिरने से रेल सेवा बाधित हो गयी. रेल पथ निरीक्षक प्रेमा नंद उपाध्याय ने बताया कि ब्लास्टिंग के दौरान चट्टान के बड़े टुकड़े रेल पटरी पर आने से कुछ समय के लिए रेल सेवा बाधित रही. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए हटिया पूरी तपस्विनी एक्सप्रेस को बानो स्टेशन में लगभग एक घंटे रोकना पड़ा. उन्होंने बताया कि रेल पटरी की सफाई के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनायी बांस की पुलिया

बानो. प्रखंड के टिकुनटोली से बानो जाने वाली सड़क बारिश से बह गयी थी. इससे ग्रामीणों और विशेषकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से बांस की पुलिया बना कर आवगमन चालू किया गया. इधर, कांग्रेस पार्टी के कोनसोदे पंचायत अध्यक्ष किरण कंडुलना बीडीओ से पुल बनाने की मांग की. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने काम कराने का आश्वासन दिया.

महाबुआंग में नेत्र जांच शिविर लगाया गया

बानो. जिला अंधापन नियंत्रण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में महाबुआंग में संकुल स्तरीय स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत कुल नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 19 विद्यालयों के विद्यार्थियों की नेत्र जांच की गयी. नेत्र सहायक अनु कच्छप व गुलशन केरकेट्टा ने कुल 70 बच्चों की नेत्र जांच की गयी. कार्यक्रम में शिक्षक मनोज यादव, मनोज भगत, मणिशंकर कर्ण, बाल गोविंद पटेल, ओमप्रकाश, रीता कुजूर, सिसिलिया, ओमप्रकाश दास, सीआरपी मनोज महतो, बीआरपी लॉरेंस मिंज, घनश्याम कुमार समेत सभी विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel