सिमडेगा. प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में योजना के अंतर्गत वैसे प्रखंड व पंचायत को चिन्हित करने कहा गया जहां क्रॉप इंटेंसिटी कम हो, सिंचित भूमि कम हो, कम क्षेत्रफल में कृषि कार्य किया जाता हो तथा उत्पादन कम हो रहा हो.साथ ही जहां किसान क्रेडिट कार्ड ऋण से आच्छादित किसानों की संख्या कम हो. वहां कार्य योजना तैयार करते हुए योजना का क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही जिस प्रखंड में एफपीओ एक्टिव नहीं है, वैसे प्रखंडों में एफपीओ को एक्टिव करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र बानो, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी,पणन सचिव, कृषि उत्पादन बाजार समिति व कृषि निरीक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

