21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा को रेलवे लाइन से जोड़ने और बाइपास रोड बनाने की मांग

तूफान क्लब ने महावीर चौक पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

सिमडेगा. सिमडेगा जिला मुख्यालय को अतिशीघ्र रेलवे लाइन से जोड़ने व बाइपास रोड के निर्माण की मांग को लेकर रविवार को शहर के महावीर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. तूफान क्लब की ओर से शुरू किये गये हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने हस्ताक्षर कर की. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिले के विकास के लिए जिला मुख्यालय को अतिशीघ्र रेलवे लाइन से जोड़ने की जरूरत है. सिमडेगा को रेलवे लाइन से जोड़ने पर कृषि और वन उत्पाद आधारित यहां की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही देश के अन्य भागों से रेलवे लाइन से सिमडेगा के जुड़ने से आवागमन की सुविधा के साथ और कई सकारात्मक बदलाव होंगे. कहा कि जिला मुख्यालय में जल्द से जल्द बाइपास रोड के निर्माण की जरूरत है. एनएच 143 पर रोजाना भारी वाहनों के आवागमन से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. साथ ही लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. तूफान क्लब के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले को विकसित बनाने व जनसमस्याओं को दूर करने के लिए इन दोनों सुविधाओं की सख्त जरूरत है. मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि यह मांगें काफी पहले पूरी हो जानी चाहिए थी. दीपक अग्रवाल रिंकू ने कहा कि यदि केंद्र व राज्य सरकार वास्तव में विकास का कोई उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती है, तो उनके लिए सिमडेगा से बेहतर विकल्प नहीं होगा. महावीर चौक पर देर शाम तक हस्ताक्षर अभियान के बोर्ड पर लोगों द्वारा हस्ताक्षर करने का सिलसिला जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें