सिमडेगा. कुंजनगर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्रि को लेकर दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. बैठक में पूर्व वर्ष में हुए आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. साथ ही दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. उपस्थित सदस्यों को बीच पूजा आयोजन संबंधी जिम्मेवारियां सौंपी गयी. इस वर्ष भव्य रूप से पूजा का आयोजन करने, पंडाल निर्माण व विद्युत साज-सज्जा बंगाल व ओड़िशा के कलाकारों द्वारा कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व के पदाधिकारियों के नेतृत्व में ही पूजा के आयोजन पर सहमति बनी. इसमें रामजी यादव को अध्यक्ष, परशुराम साहू को सचिव, कुलदीप ठाकुर को कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार को उप कोषाध्यक्ष, बजरंग प्रसाद, शशिभूषण सिंह, मनोज सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में समिति के लोग उपस्थित थे.
संत थॉमस स्कूल में मना शिक्षक दिवस
बानो. संत थॉमस स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यार्थियों ने स्वागत भाषण व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया. शिक्षक विजय सोरेंग ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु का योगदान हमारे जीवन में अनमोल होता है. जीवन की राह दिखाने वाले गुरु होते हैं, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु होते हैं. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक परशुराम ने किया. इस अवसर पर नेलसन, जेम्स, सोसन, पौलुस, परशुराम, विजय, सुनीता, सुचिता, सलोमी, मरसी, उर्मिला, मिस अलीशा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

