27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्म व बीमारी से हाथी के बच्चे की मौत

प्रखंड की पीडियापोछ पंचायत के जंगल में चल रहा था इलाज

बोलबा. प्रखंड की पीडियापोछ पंचायत के जंगल में इलाज के दौरान हाथी के बच्चे की मौत मंगलवार की रात को हो गयी. बीते कुछ दिनों से घायल व बीमार हालत में वह इधर से उधर भटक रहा था. घटना की सूचना के बाद वन के अधिकारी और डॉक्टर रांची से पहुंचे. डाॅक्टर ने हाथी का इलाज किया गया, किंतु इलाज के दौरान ही उसकी मौत मंगलवार की रात को हो गयी. हाथी के पैर में कट के कारण जख्म हो गया था. डाॅक्टर द्वारा ड्रेसिंग की गयी थी. दवाई व इंजेक्शन भी दिया गया. उसकी निगरानी के लिए दो लोगों को तैनात किया गया था. हाथी के बच्चे की मौत की सूचना के बाद बुधवार को वन विभाग व डॉक्टर घटना स्थल पर पहुंच मृत हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद मृत हाथी को दफना दिया गया.

सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल, रेफर

कोलेबिरा. जनता उवि गांगुटोली के शिक्षक विकास कुमार बुधवार की सुबह बाइक से विद्यालय जा रहे थे. इस क्रम में घासीलाड़ी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये. घटना के बाद सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे. इस दौरान सिमडेगा से मनोहरपुर चलने वाली विकास यात्री बस उसी रास्ते से आ रही थी. बस चालक ने घायल शिक्षक को उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल शिक्षक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें