सिमडेगा. प्रखंड के रायकेरा व बड़कादुइल पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी, रायकेरा पंचायत के मुखिया सोमा पाहन, बड़कादुइल पंचायत के मुखिया अनिल लुगून, बीपीओ चारू प्रसाद मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले. इसके लिए यह कार्यक्रम चलाया गया. कहा कि सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना ने कहा कि लोगों को जिला व प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े तथा सारा काम पंचायत में ही हो इसके लिए सारी प्रक्रिया चल रही है. कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से ग्रामीणों तक पहुंचाना. मौके पर सावित्रीबाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अलावा अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, मनरेगा, आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, मत्स्य पालन विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग,जेएस एलपीएस के अलावा अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गए थे. संचालन बीपीओ चारू प्रसाद मांझी ने किया. स्वास्थ्य जांच शिविर में 110 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

