सिमडेगा. जीइएल चर्च खूंटीटोली के पदधारियों ने पर्यटन स्थाल बसतपुर में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. वनभोज कार्यक्रम में जीइएल चर्च खूंटीटोली के पदधारियों के साथ विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा शामिल हुए. मौके पर कुर्सी रेस प्रतियोगिता समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक विक्सेल कोंगाड़ी ने कहा कि सामूहिक वनभोज कार्यक्रम आपसी एकता को दर्शाता है. ऐसे आयोजन से हम एक-दूसरे के सुख-दुख को जानते हैं. उन्होंने लोगों को ऐसे ही एकजुट रहने की अपील की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि सामूहिक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. समाज के लोग एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में अपना योगदान दें. समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करें. नशापान को दूर करने की दिशा में पहल करें. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, विनीता जोजो, विधायक प्रतिनिधि बिपिन तिग्गा आदि उपस्थित थे.
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने किया लचरागढ़ का दौरा
बानो. झारखंड मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विनिता सिंघानिया अपने साथी कविता जालान, पायल जैन, पिंकी शर्मा के साथ संवाद यात्रा के दौरान लचरागढ़ पहुंची. लचरागढ़ मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. विनिता सिंघानिया झारखंड की पहली महिला प्रत्याशी है, जो झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पद के लिए खड़ी है. पहले से ही वे कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं. लचरागढ़ मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रभात सेठिया ने बताया कि विनिता सिंघानिया से मिल कर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उनके जैसे ही हमें भी समाज कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए. बैठक में मारवाड़ी युवा मंच लचरागढ़ शाखा के अध्यक्ष प्रभात सेठिया, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल, सदस्य रिक्की अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, नितिन लूनिया, अंकित अग्रवाल उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है