बानो. बाल विकास विद्यालय में आयोजित वार्षिक महोत्सव सह स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों के प्रदर्शन की समीक्षा की और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया. पुरस्कार स्वरूप बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर आदि दिया गया. साथ ही स्टैंडर्ड तीन, चार और पांच के बच्चों को फुटबॉल और घड़ी दी गयी. स्टैंडर्ड दो व तीन के बच्चों को बैडमिंटन, नर्सरी व एलकेजी के बच्चों को लर्निंग चार्ट, ऊंचे क्लास के बच्चों को ग्लोब दिया गया. पुरस्कार वितरण प्राचार्य भगवान पंडा ने किया. इस अवसर पर सोनी खान, भुवन तीजेंद्र यादव, सुमित्रा कुमारी महतो, हनी कुमारी, जमीला खातून, वीणा देवी, गीता कुमारी, हारूण अंसारी आदि उपस्थित थे.
स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गयी
बोलबा. बोलबा प्रखंड के सीएचसी में चाइल्ड सेफ्टी कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शुभम माथुर ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य जीवन के लिए काफी जरूरी है. इसके बिना व्यक्ति अपने आपको अधूरा महसूस करता है. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रेमदास ने कहा कि स्वास्थ्य बहुत जरूरी है. स्वस्थ मन में ही ईश्वर का निवास होता है. कार्यक्रम में बीपीएम रॉबर्ट सुरीन, डॉ दानिश, सवालंती बेक, नीलिमा केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

