सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभाग द्वारा हाल ही में जब्त की गयी सामग्री की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि जब्त सामग्री के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सख्ती से करें, ताकि लोगों को नियमानुसार उचित दंड दिया जा सके. आगे भी रणनीति के तहत सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर जांच करने का निर्देश दिया. इसके लिए योजना बना कर बांसजोर, कुतरा जैसे चेकपोस्ट में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि महाराष्ट्र की गाड़ियों पर विशेष निगरानी रखें. बैठक में एसपी सौरभ, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र व उत्पाद अधीक्षक उपस्थित थे.
बच्चों को पिलाये जाने वाले पानी की जांच करें
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत बालक बालिका गृह, सहयोग विलेज, ऑब्जर्वेशन होम के सुरक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त ने ऑब्जर्वेशन होम में रह रहे बच्चों को जेजे एक्ट के प्रावधान के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बच्चों को पिलाये जाने वाले पानी की जांच का निर्देश दिया गया. बच्चों को डायट प्लान के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि आवंटन के अभाव में राशन आदि में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बैठक में एसपी सौरभ, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे.कैसर-ए-हिंद की जमीन पर बोर्ड लगायें सीओ
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित भूमि को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सदर अंचलाधिकारी ने उपायुक्त को बताया कि कैसर-ए-हिंद की जमीनों को लीज में उपभोग हेतु क्षेत्र के लोगों को दिया गया था. उनके वारिस या अन्य द्वारा कुछ दुकान बना कर प्रयोग किया जा रहा है. वहीं कुछ जगह खाली पड़ी हुई है. उपायुक्त ने खाली पड़ी भूमि पर तत्काल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को भी देने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि जिनकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें नोटिस करें. बैठक में एसपी सौरभ, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, सदर अंचल अधिकारी इम्तियाज उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है