10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : वृक्षारोपण व भवनों में झालर लगा कर जिले में हुई स्थापना दिवस की रस्म अदायगी, बना चर्चा का विषय

30 अप्रैल को सिमडेगा जिला 22 साल का हो गया. 30 अप्रैल, 2001 को गुमला से अलग होकर सिमडेगा जिला बना था. रविवार को सिर्फ वृक्षारोपण और भवनों में विद्युत झालर लगाकर स्थापना दिवस की रस्म अदायगी की गयी. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों में उत्साह नहीं देखा गया.

सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिला बने 22 साल हो गये. रविवार 30 अप्रैल, 2001 को गुमला से अलग होकर सिमडेगा जिला बना था. स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में उत्साह नहीं देखने को मिला. सिर्फ वृक्षारोपण और भवनों में झालर लगा कर स्थापना दिवस की रस्म अदायगी कर दी गयी. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावे पुलिस प्रशासन में भी कोई खासा उत्साह देखने को नहीं मिला.

पहले धूमधाम से मनता था जिला स्थापना दिवस

बता दें कि पहले जिला स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से जिला स्थापना को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा खासा महत्व नहीं मिल रहा है. यह जिले के लिए खेद की बात है. पहले नगर भवन में कई कार्यक्रमों आयोजित होते थे. जिसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाते थे. कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता था. जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाता था. कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहते थे. उनके द्वारा जिला स्थापना के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संदेश भी दिये जाते थे. लेकिन, अब यह सपना बनकर रह गया है.

Also Read: PM Modi ने की दुमका के संजय कच्छप के कार्यों की चर्चा, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
ने भी सराहा

जिले में बना चर्चा का विषय

इधर, जिला स्थापना से एक दिन पूर्व किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं थी. लेकिन, जिला स्थापना के दिन 30 अप्रैल को उपायुक्त एवं एसपी सहित कई अन्य पदाधिकारियों द्वारा सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम परिसर में वृक्षारोपण किया गया. इसके बाद संध्या बेला में समाहरणालय स्थित भवनों में रंग-बिरंगे विद्युत झालर से सजावट की गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्थापना दिवस समारोह की रस्म अदायगी पूरी कर दी गई. यह जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें