सिमडेगा. भाजपा की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा अधिनियम समाप्त कर विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण लागू कर दिये जाने के खिलाफ झामुमो ने शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि यह गरीब-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है और ग्रामीण रोजगार की गारंटी को कमजोर करता है. मनरेगा में जहां मजदूरी की शत-प्रतिशत लागत केंद्र सरकार वहन करती थी और आवंटन असीमित था. वहीं इस बिल में राज्यवार सीमित आवंटन तय किया गया है. नये प्रावधानों से राज्यों पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा, जिसका सबसे अधिक असर गरीब व अधिक प्रवासी श्रमिक भेजने वाले राज्यों पर पड़ेगा, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र का यह नया कानून झारखंड के आदिवासियों, मूलवासियों, किसानों और मजदूरों के हितों के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कानून राज्य के जल, जंगल और जमीन से जुड़े अधिकारों को छीनने की एक साजिश है. श्री कंडुलना ने कहा कि झामुमो किसी भी जनविरोधी कानून को राज्य में स्वीकार नहीं करेगी और जनता के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ी जायेगी. हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार इस कानून को अविलंब वापस ले. झामुमो जिला सचिव शफीक खान ने कहा कि मनरेगा की सबसे बड़ी ताकत उसकी मांग आधारित वित्तीय मॉडल है, जिसमें केंद्र सरकार का बजट आवंटन सीमित नहीं होता और पूरे देश के ग्रामीण परिवारों द्वारा काम की वास्तविक मांग के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराये जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्तावित बिल इस व्यवस्था को पूरी तरह बदल देता है. नये बिल में राज्यवार सीमित आवंटन तय किया गया है, जिससे ग्रामीण रोजगार की गारंटी कमजोर होगी और गरीब व मजदूर वर्ग को सीधा नुकसान पहुंचेगा. शफीक खान ने कहा कि यह बदलाव मनरेगा की मूल भावना के खिलाफ है और इसका व्यापक विरोध किया जायेगा. धरना के बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, जिला उपाध्यक्ष ऑस्कर डांग, जिला उपाध्यक्ष मो सिराजुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद, जिला संगठन सचिव वकील खान, जिला संगठन सचिव साइमन समद, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, केंद्रीय समिति सदस्य नोवास केरकेट्टा, केंद्रीय समिति सदस्य मो इरशाद, केंद्रीय समिति सदस्य नुसरत खातून, केंद्रीय समिति सदस्य सुनील खेस, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो शकील अख्तर, छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र बड़ा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष फुल कुमारी समद, महिला मोर्चा सचिव प्रेमधानी हेमरोम, सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव व सभी प्रखंड के पदाधिकारी, सभी वर्ग संगठन पदाधिकारी, नगर सचिव बीरबल महतो, नगर उपाध्यक्ष कुंदन कुमार रजक, किशोर डांग, फुल कुमारी समद, मो शहीद, जाफर खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

