18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा सेंट्रल अंजुमन

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा सेंट्रल अंजुमन

सिमडेगा. पंजाब में आये भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सेंट्रल अंजुमन ने सराहनीय कदम उठाया है. शुक्रवार की शाम खैरनटोली स्थित मकतब परिसर सेंट्रल अंजुमन सिमडेगा के सदर मो गयास अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद इंसानी और धार्मिक दोनों ही दृष्टिकोण से हमारी जिम्मेदारी है. सभी ने बढ़-चढ़ कर इस कार्य में शामिल होने की प्रतिबद्धता जतायी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चूंकि पंजाब तक राहत सामग्री पहुंचाना कठिन होगा, इसलिए नगद राशि के रूप में मदद करना अधिक व्यावहारिक और उपयोगी रहेगा. इसके तहत सेंट्रल अंजुमन ने जिले के सभी प्रखंडों के लोगों व शहर की हर मस्जिद के माध्यम से समुदाय के साथियों से सहयोग करने की अपील की. अंजुमन के पदाधिकारियों ने कहा कि छोटी से छोटी राशि भी बाढ़ पीड़ितों के लिए संजीवनी साबित हो सकती है. लोगों ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पंजाब के बाढ़ पीड़ित भाइयों के साथ खड़ा होना इंसानियत का तकाजा है. जल्द एकत्र की गयी राशि पीड़ितों तक पहुंचायी जायेगी. बैठक में अजीमुल्ला अंसारी, मौलाना मिनहाज , मो इफ्तखार, मो एहतेशाम, मो एजाज, मो मंजूर, मो हारिश, मो अफजल, मो फेदाउल, मो सैफी, मो बशीर, मो माज, मो राशिद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel