22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक अदालत में बिना खर्च के मामले निबटाये जाते हैं : पीडीजे

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में साल 2025 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में साल 2025 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत का ऑनलाइन उदघाटन झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सह उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत प्रसाद ने किया. स्थानीय स्तर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा,डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ आदि ने उदघाटन किया. मौके पर प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की विशेषता के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वादी गण सरल एवं सुविधा तरीके से बिना वकील के,बिना खर्च के अपनी मामलों को निष्पादन कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायालय में जो मामलों की भार पड़ती थी,राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से न्यायालय में मामलों का दबाव काफी कम हुआ है. कम समय में लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मामले का निबटारा किया जाता है.राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल सात बैंचों का गठन किया गया था. मौके पर कुल 27867 मामले निष्पादन के लिए रखे गए थे. जिसमें कुल 27825 मामले निष्पादित किए गए. साथ ही 3 करोड़ 63 लाख 82 हजार 234 रुपए समझौता किया गया. पहले बेंच में एडीजे नरंजन सिंह, डिप्टी एलएडीएस ब्रिखभान अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश प्रसाद,दूसरे बेंच में सीजेएम मनीष कुमार सिंह,अधिवक्ता प्रद्युम्न सिंह,संजय कुमार महतो, तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुमी बीना होरो,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, अनुपा खलखो,चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा,अधिवक्ता जगदीश साहू,असिस्टेंट एलएडीसी सुकोमल,पांचवें बेंच में सदर सीओ इम्तियाज अहमद,कुरडेग सीओ किरण डांग,अधिवक्ता संत प्रसाद सिंह,छठे बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,सदस्य लक्ष्मीकांत प्रसाद,अधिवक्ता प्रिय रंजन कुमार,सातवें बेंच में उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार व सदस्य लता तिर्की शामिल थीं। मौके पर एडीजे नरंजन, डीएलएसए सचिव मरियम हेमरोम,एसडीजेएम सुमी बिना होरो,अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र,सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान,जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला,अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मो इम्तियाज अहमद,एलडीएम अभिजित मिंज सहित अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में वादी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel