सिमडेगा. डिस्ट्रिक सीएम स्कूल एक्सलेंस सिमडेगा में कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइकिल सौंपा. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार बच्चों को समुचित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने बच्चों से कहा कि सरकार साइकिल इसलिए दे रही है कि आप बिना बाधा के प्रतिदिन स्कूल आयें और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार व राज्य का नाम रोशन करें. मौके पर स्कूल के 77 विद्यार्थियों को तथा बालिका उवि सिमडेगा के 36 छात्राओं को साइकिल दी गयी. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सिमडेगा अरुण कुमार पांडेय, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नरेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देशबंधु शास्त्री, मो अरशद हुसैन, रिसोर्स शिक्षक रामकृष्ण यादव, सहायक शिक्षक संजीव कुमार, सत्यजीत कुमार, अनंत कुमार, सरिता किड़ो, प्रियंका बाड़ा आदि मौजूद थे.
बारिश से लैंपस गोदाम का भवन ध्वस्त
बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ चर्च रोड स्थित लैंपस गोदाम सह इमली प्रोसेसिंग सेंटर का भवन बारिश से ध्वस्त हो गया. परिणाम स्वरूप भवन के अंदर रखा इमली कैचअप मशीन, तेल रिफायनर मशीन, सोलर प्लेट समेत कई समान क्षतिग्रस्त हो गये. भवन के समीप कई गुमटी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में गुमटी लगा कर काम करने वाले कई लोग बाल-बाल बच गये. इमली प्रोसेसिंग सेंटर के महिला समूह के संचालक सहोदरा देवी ने बताया कि उक्त भवन में दो दिन पूर्व ही तेल रिफाइनर मशीन लगायी गयी थी. इसके अलावा सरसों तेल फिल्टर मशीन, सोलर मशीन और इमली केचप मशीन लगी थी, जो क्षतिग्रस्त हो गयी. पुष्पा लुगून, विनोद सिंह, अमर लुगून की गुमटी क्षतिग्रस्त हो गयी है. सूचना पर लचरागढ़ पिकेट के एएसआइ जीतेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

