18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषा व संस्कृति के संरक्षण के लिए हमें जागरुक होने की जरूरत है:रावेल

ठेठईटांगर प्रखंड के बागचट्टा पंचायत के डेम्बूटोली टोंगरी में क्रूस विजय दिवस का आयोजन किया गया

क्रूस विजय दिवस का आयोजन किया गया फोटो फाइल: 14 एसआइएम:8-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड के बागचट्टा पंचायत के डेम्बूटोली टोंगरी में क्रूस विजय दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा हॉकी खेल का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी की प्रतिनिधि रावेल लकड़ा उपस्थित थे. क्रूस विजय दिवस कार्यक्रम के दौरान मिस्सा अनुष्ठान सहित समस्त धार्मिक कार्यक्रम को फादर गिल्बर्ट बरला ने संपन्न कराया. जिसमें फादर तेजकुमार तिग्गा ने सहयोग किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंडलियों के द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी भाषा, संस्कृति, परंपरा के पालन एवं संरक्षण के लिए हमें जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार आदिवासियों की एकता एवं अखंडता को तोड़ने के लिए षड्यंत्र रच रही है. आदिवासियों की भाषा एवं संस्कृति को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है. डिलिस्टिंग के नाम पर धर्म आधरित राजनीति करके आदिवासियों की एकता को तोड़ना चाहती है. हमें इनसे सावधान रहते हुए अपनी भाषा, संस्कृति, परंपरा को बचाने की आवश्यकता है. उन्होंने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. खेल से जीवन में अनुशासन की सीख मिलती है. राज्य सरकार खेलकूद को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. मौके पर प्रचारक रंजीत एक्का, प्रचारक संदीप लकड़ा, पंचायत अध्यक्ष बेनेदिक लकड़ा, प्रमुख बिपिन मिंज, पुर्व प्रमुख जेरोम मिंज,घुतबहार पंचायत अध्यक्ष सुनील जोजो,टुकुपानी पंचायत अध्यक्ष लोरेंग डुंगडुंग,अल्पसंख्यक सचिव जमीर खान,कोनमेंजरा पंचायत अध्यक्ष रेने टेटे,जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन,तेजकुमार टोप्पो, बिमल बाड़ा,सोभित लकड़ा, कतरीना कुजुर,सोसन केरकेट्टा तेलेस्फोर बा सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel