32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेक्षा का शिकार है नाई समाज : डॉ अजय शाहदेव

जिला नाई समाज का होली मिलन समारोह सह जिला स्तरीय सम्मेलन

सिमडेगा. डाक बंगला परिसर में जिला नाई समाज द्वारा होली मिलन समारोह सह जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ अजय शाहदेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, नाई समाज के प्रदेश से आये दीपक ठाकुर और रामाश्रय ठाकुर उपस्थित थे. अतिथियों ने दीप जला कर व कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि समाज के जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे. उन्होंने सिर्फ नाई समाज के लिए, बल्कि अन्य समाज के विकास के लिए भी काफी संघर्ष किया. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर आज भी कई लोग अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. कहा समाज को आगे ले जाने के लिए समाज के लोग एकजुट रहें. समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करें व बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें. शिक्षा की बदौलत समाज आगे बढ़ेगा. जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि समाज के लोगों ने विधानसभा चुनाव के समय चंदा कर विधायक भूषण बाड़ा को जो आशीर्वाद व आर्थिक सहयोग दिया उसके लिए समाज के प्रति आभारी है. मौके पर समाज के लोगों ने विधायक के नाम एक ज्ञापन देकर जिले में एक कर्पूरी ठाकुर भवन निर्माण कराने की मांग की. अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर व संचालन विनय ठाकुर व राजकुमार ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में अरुण ठाकुर, राजू ठाकुर, सत्यव्रत ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, राजेश ठाकुर, शिव पूजन ठाकुर, विजय ठाकुर, रिंकी कुमारी, लवली देवी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, नूतन देवी समेत समाज के लोग उपस्थित थे. मौके पर समाज के लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें