सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के तत्वावधान सेवा सप्ताह अंतर्गत बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इसकी अगुवाई बजरंग दल के जिला संयोजक आनंद जायसवाल ने की. अभियान के दौरान पंपलेट वितरित कर लोगों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा सड़क पर सुरक्षित ढंग से वाहन चलाने का संदेश दिया गया. साथ ही लोगों को यह भी बताया गया कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है. आनंद जायसवाल ने बताया कि बजरंग दल द्वारा चलाया जा रहा सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहना चाहिए और यातायात नियमों का पालन कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए. मौके पर विहिप जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, आनंद जायसवाल, सुमित गुप्ता, अंकित केसरी, विनीत गुप्ता, रोहित कुमार, आकाश चक्रवर्ती, शुभम कुमार, पुष्प कांत शर्मा आदि उपस्थित थे.
कांवरिया सेवा संघ की बैठक 11 को
सिमडेगा. महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में कांवरिया सेवा संघ की बैठक 11 जुलाई को शाम 7.30 बजे से होगी. यह जानकारी देते हुए कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष संजय बडालिया ने बताया कि बैठक में कांवर यात्रा के आयोजन पर चर्चा की जायेगी. साथ ही नयी समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों और धर्म प्रेमियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

