सिमडेगा. सेवा के अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन जिला प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र के नगर भवन में शिविर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र के नागरिक उपस्थित हुए और सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान का लाभ उठाया. शिविर में पहुंचे लोगों ने विभिन्न योजनाओं व सेवाओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये, जिनमें से अनेक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. अभियान के तहत उपायुक्त कंचन सिंह नगर भवन पहुंच विशेष शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी स्टॉलों का भ्रमण करते हुए सेवा वितरण की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध और सफलतापूर्वक निष्पादन सुनिश्चित किया जाये, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त ने 10 स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया. साथ ही आठ महिला मजदूरों को जॉब कार्ड दिया गया. इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं के बीच सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत साड़ी दी गयी तथा एक लाभुक को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर नप प्रशासक पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
203 आवेदनों का किया गया निष्पादन
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड की तरगा पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, मुखिया रोशनी कुल्लू, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुखिया रोशनी कुल्लू ने स्वागत भाषण दिया. बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. पंचायत के ग्रामीणों ने कुल 1067 आवेदन जमा किये, जिसमें 203 आवेदनों का निष्पादन किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच गर्म कपड़े का वितरण, विभिन्न महिला समूहों के बीच 12 लाख रुपये का चेक, फूलो-झानो योजना के तहत छह लाख रुपये का चेक, एक महिला की गोद भराई कराया गया. मौके पर प्रमुख तारामणि सोरेंग, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी सूरजमणि कुमारी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार साहू, उप प्रमुख हर्षित एक्का आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

