जलडेगा. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा केसीसी ऋण से लाभ उठाने की अपील लोगों से की है. बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने कहा है कि बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. सिर्फ एक रुपये का अंशदान देकर अपने फसलों की बीमा करा सकते हैं. इसके लिए जमीन संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वंशावली तथा स्व घोषणा पत्र के साथ निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्र में फसलों का बीमा करा सकते हैं. अतिवृष्टि, सूखा, कीट या अन्य किसी कारण से फसल बर्बाद होता है, तो बीमित राशि सीधे बैंक खाते में मिलेगी. 26 सितंबर को प्रखंड कार्यालय में केसीसी को लेकर कैंप का आयोजन किया गया है. किसान नये केसीसी के लिए फॉर्म भर सकेंगे. पुराने केसीसी धारक अपने ऋण को बढ़ाने के लिये आवेदन दे सकते हैं. महाराज अग्रसेन जयंती आज सिमडेगा. अग्रवाल सभा द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती 22 सितंबर को धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा महाराज अग्रसेन का पूजन अनुष्ठान किया जायेगा. दोपहर तीन बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा आनंद भवन से शुरू होकर झूलन सिंह चौक होते हुए नीचे बाजार तक जायेगी तथा शहर का भ्रमण कर आनंद भवन पहुंचेगी. इस अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा. शोभायात्रा में समाज के सभी लोगों से शामिल होने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

