26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामायण रूपी परिवार के निर्माण से राम राज्य का सपना साकार होगा : जिलाध्यक्ष

भंडारा के साथ अष्ट प्रहरी अखंड हरिकीर्तन का समापन

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के क्रूसकेला में श्री महावीर मंदिर के वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित अष्ट प्रहरी अखंड हरिकीर्तन का समापन पूर्णाहुति व भंडारा के साथ किया गया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव उपस्थित थे. उन्होंने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा की जिस तरह सैकड़ों वर्षों के इंतजार व संघर्ष के बाद राम जन्म भूमि में मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ. उसी तरह रामराज्य के कल्पना को भी साकार करने की जरूरत है. इसके लिए रामजी के जीवन व रामायण का अनुसरण करते हुए अपने परिवार से इसकी शुरुआत करनी होगी. रामायण रूपी परिवार के निर्माण से गांव व देश में रामराज्य साकार होगा. उन्होंने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक सप्ताह सामूहिक एकत्रितकरण और सत्संग के माध्यम से बच्चों को आध्यात्ममिक ज्ञान देने की बात कही. कहा कि दुनिया के सबसे पुराने धर्म में से एक सनातन धर्म को सहेज कर रखने में हमारे पूर्वजों ने कठिन परिश्रम किया है. अब हमारी नयी पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि इसे सहेजते हुए अगली पीढ़ी को सौंपें. आयोजन को सफल बनाने में जीतू सिंह, रामेश्वर सिंह, समरस सिंह, दयाल उरांव, लोकनाथ मिस्त्री, तिलक बिंझीया, सिकंदर सिंह, शंकर बिंझिया, सुकरमति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, लखीमनी कुमारी, भीनसरी कुमारी, तश्मीरी देवी, हेमा देवी आदि का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें