फोटो फाइल: 12 एसआइएम:6-रवि गुप्ता सिमडेगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र के लिए दो महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री धन्य धन्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत की है. इस योजना का बजट 35440 करोड़ रुपया है. इस पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना में झारखंड से मात्र दो जिले का चयन किया गया है, जिसमें सिमडेगा जिला भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने सिमडेगा जिला के किसानों के हितों को ध्यान रखते हुए सिमडेगा जिला का चयन किया है. इससे पता चलता है कि भारत के प्रधानमंत्री किसानों के प्रति सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना सिमडेगा के लिए वरदान साबित होगा. इससे पूर्व जब झारखंड में रघुवर दास की सरकार थी तब भी सिमडेगा जिला के किसानों को इसराइल प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था.उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य कृषि में पिछड़े हुए देश के एक सौ जिलों का कायाकल्प करना है. इस योजना के तहत फसल उत्पादकता बढ़ाने, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने, सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार करने तथा किसानों को बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने का काम किया जायेगा. ताकि किसानों के आय में वृद्धि हो. इस योजना से सिमडेगा जिला के किसान निश्चित रूप लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

