सिमडेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में एनसीसी व एनएसएस इकाई द्वारा सदर अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया. कॉलेज के सेमिनार हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सहायक प्रधानाध्यापक डॉ समीर जेवियर भंवरा, सहायक प्रधानाध्यापक सह बर्सर फादर ब्रूनो टोप्पो, सहायक प्राध्यापक डॉ निशा रानी धनवार, सहायक प्रो जस्टिन सोरेंग, सहायक प्रो रोशन किशोर गिध ने की. सभी ने इस पहल को समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए युवाओं को मानवता के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी. सदर अस्पताल सिमडेगा की ओर से डीपीओ लॉरेंस तिर्की के नेतृत्व में चिकित्सा टीम तथा तकनीकी कर्मियों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टीम ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ आवश्यक परामर्श दिये. शिविर में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार गुप्ता के साथ कुल 18 छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. कॉलेज प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं की सराहना की और उन्हें समाज का प्रेरणास्रोत बताया.
कंबल वितरण कराने की मांग
सिमडेगा. भाजपा नेता अनूप केशरी ने उपायुक्त से बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच कंबल का वितरण कराने की मांग की है, ताकि गरीब जनता इसका लाभ ले सके. उन्होंने कहा कि ठंड बढ़ गयी है. ऐसे में जितना जल्दी हो कंबल का वितरण हो जाना चाहिए, ताकि गरीब जनता को ठंड से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

