Advertisement
23 हजार रुपये वसूले
लोहरदगा : लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. आरएल में रांची से आयी टीम ने बेटिकट यात्रियों, बगैर बुकिंग के सामान ले जाने वाले यात्रियों एवं ट्रेन गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला. लोहरदगा आरपीएफ इंचार्ज अरुण कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में चलायी गयी. इस अभियान की जैसे ही […]
लोहरदगा : लोहरदगा रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. आरएल में रांची से आयी टीम ने बेटिकट यात्रियों, बगैर बुकिंग के सामान ले जाने वाले यात्रियों एवं ट्रेन गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला. लोहरदगा आरपीएफ इंचार्ज अरुण कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में चलायी गयी. इस अभियान की जैसे ही सूचना बेटिकट यात्रियों को मिली, लोग टिकट खिड़की की ओर दौड़े. रांची से पहुंचे टीटीइ दिनेश कुमार, पाइकस मिंज एवं विकास कुमार ने 74 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. इनसे भाड़ा एवं जुर्माना के रूप में कुल 22 हजार 245 रुपये वसूले गये. वहीं बगैर बुकिंग के लागेज ले जाने वाले 34 लोगों से 1220 रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलानेवाले 12 लोगो से 1200 रुपये की राशि की वसूली की गयी. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भारी भीड़ थी और जैसे जैसे लोग स्टेशन पहुंचे, लोग टिकट खिड़की में टिकट लेने चले गये.
इधर लोहरदगा आरपीएफ इंचार्ज अरुण कुमार एवं चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने यात्रियों को समझाते हुए कहा कि भारतीय रेल आपकी संपत्ति है और आपकी सुविधा के लिए है. आपलोग बगैर टिकट के यात्रा न करें. मौके पर एसके सिंह, भीके मीणा, परमेश्वर पान, एमके प्रधान, संतोष कुमार दुबे, खुशबू कुमारी, ललिता कुमारी मौजूद थे.
टिकट चेकिंग के दौरान पकड़े गये लोग पहले तो रौब दिखाकर छूटने का प्रयास किये लेकिन जैसे ही आरपीएफ इंचार्ज अरुण कुमार ने उन्हें कानून का हवाला दिया तो वैसे ही उन लोगों ने जुर्माना की राशि अदा कर दी.
चेन पुलिंग गैर कानूनी है : टिकट चेकिंग के दौरान प्रत्येक डब्बे में आरपीएफ के अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि चेन पुलिंग न किया करें. यह गैर कानूनी है और बिना वजह चेन पुलिंग करने वालों पर कार्रवाई के साथ साथ जुर्माना भी वसूला जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement