Advertisement
जनता दरबार में ग्रामीणों ने की फरियाद
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिले के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में पाकरटांड़ प्रखंड के कैरबेड़ा ग्राम पतराटोली के ग्रामीण ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा. बताया कि कैरबेड़ा के राशन दुकानदार द्वारा मनमाने […]
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने जिले के दूर दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में पाकरटांड़ प्रखंड के कैरबेड़ा ग्राम पतराटोली के ग्रामीण ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा. बताया कि कैरबेड़ा के राशन दुकानदार द्वारा मनमाने ढंग से अनाज का वितरण किया जाता है. साथ ही कैरबेड़ा पंचायत में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है.
इस पर उपायुक्त ने दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर मामले की जांच कराने की बात कही. ठेठइटांगर प्रखंड के घुटबहार गोदाटोली निवासी एनोस लकड़ा ने बताया कि उन्हें एसीसी डाटा के तहत प्रधानमंत्री आवास मिला है, किंतु स्वयं की जमीन नहीं होने के कारण घर नहीं बनवा पा रहे हैं. उन्होंने आवास निर्माण के लिए जमीन की मांग की. उपायुक्त ने बीडीओ को फोन कर निर्देश दिया कि उक्त ग्रामीण को सरकार के निर्देशानुसार जमीन उपलब्ध करायें. टुटीकेल की जल सहिया संजुमती देवी ने कहा कि मुझे किसी भी प्रकार का दायित्व का निवर्हन करने के बारे में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि द्वारा कोई सूचना नहीं दी जाती है. इस कारण वह कोई भी काम नहीं कर पा रही हैं. उपायुक्त ने इस संबंध में बीडीओ कोलेबिरा से संपर्क कर सारी जानकारी प्राप्त करने की बात कही. इसके अलावा जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, राशन कार्ड, राशन दुकान, खाद्य आपूर्ति, जमीन विवाद, शौचालय, रोजगार, वज्रपात, स्वास्थ्य अनुदान व नियोजन आदि मामलों को लेकर 130 से अधिक लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात की. साथ ही 30 से अधिक आवेदन जमा किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement