19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता के विरोध में लाभुकों ने दिया धरना

सिमडेगा़ राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने के विरोध में एवं कार्ड नहीं बनने की शिकायत को लेकर लाभुकों ने समाहरणालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया. आजसू पार्टी के जिला संयोजक तिलका रमण एवं सचिव सुनील सुरीन के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के कार्डधारी समाहरणालय पहुंचे. धरना में आजसू जिला संयोजक तिलका रमण ने कहा कि […]

सिमडेगा़ राशन वितरण में अनियमितता बरते जाने के विरोध में एवं कार्ड नहीं बनने की शिकायत को लेकर लाभुकों ने समाहरणालय के निकट धरना-प्रदर्शन किया. आजसू पार्टी के जिला संयोजक तिलका रमण एवं सचिव सुनील सुरीन के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के कार्डधारी समाहरणालय पहुंचे. धरना में आजसू जिला संयोजक तिलका रमण ने कहा कि लाभुकों को सही अनाज की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस माह कई लाभुकों को यूआइडी जमा नहीं होने के बहाने राशन से वंचित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत है. डीलरों की मनमानी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद तिलका रमण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिल कर उनके समक्ष समस्याएं रखीं.
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी लाभुक को कम अनाज नहीं मिलना चाहिए. यदि कोई डीलर ऐसा करता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. धरना में मुख्य रूप से याकूब सुरीन, बाहलेन टोपनो, राजेश लोहरा,निरल डुंगडुुग, योरेल डुंगडुंग, आशा रानी, माग्रेट लुगून, दमयंती देवी, जकरियस बागे, सलोमी एक्का, शीबा कच्छप,विक्रम महतो,जगदीश्वर लोहरा व प्रफुल्लित हेरेंज के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें