14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड की बैठक में लिये गये कई निर्णय

पांच संवेदकों के रजिस्ट्रेशन का मामला उठा आवास योजना पर भी विचार-विमर्श हुआ दो लोगों को सेवा विस्तार दिया गया सिमडेगा : नगर परिषद के सभा कक्ष में बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में पूर्व बैठक की संपुष्टि के मामले में गरमा गरम बहस हुई. […]

पांच संवेदकों के रजिस्ट्रेशन
का मामला उठा
आवास योजना पर भी
विचार-विमर्श हुआ
दो लोगों को सेवा विस्तार दिया गया
सिमडेगा : नगर परिषद के सभा कक्ष में बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में पूर्व बैठक की संपुष्टि के मामले में गरमा गरम बहस हुई. आज भी पूर्व में पांच संवेदकों के रजिस्ट्रेशन का मामला उठा तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर कुछ देर तक तकरार होती रही. बैठक में ही संविदा के आधार पर योगदान दे रहे दो लोगों को सेवा विस्तार दिया गया. पूजा के अवसर पर आवश्यकता के अनुसार विभिन्न स्थलों पर नगर परिषद द्वारा मोरम डालने का काम किया जायेगा.
नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर 20 नये सफाई कर्मियों को बहाल करने का निर्णय लिया गया. शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कचरा डंप करने के लिए स्थल निर्माण का भी निर्णय लिया गया. नयी फोगिंग मशीन खरीदने की भी बात कही गयी. आर्किटेक वीपी गुप्ता द्वारा नक्शा संबंधी मामले, जबकि सीटी मैनेजर अनंत खलखो ने होर्डिंग विस्तार के बारे में जानकारी दी. बैठक रोहित गुड़िया, उपाध्यक्ष संतोष देवी, कार्यपालक पदाधकिारी हीरा चौधरी, जेइ सुरेंद्र राम, कुमार गौरव, सलाहकार अधिवक्ता भूषण सिंह के अलावा सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन फुलसुंदरी देवी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें