कई वर्ग ग्रुप में हुई प्रतियोगिता
सिमडेगा : सेंट मेरीज हाई स्कूल में संत इग्नासियुस पर्व दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच इंगलिश डेकलामेशन एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. फादर जोन तिर्की ने कहा कि मंच एक प्लेटफार्म है, जहां काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है.
इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. प्रतियोगिता का आयोजन कई वर्ग ग्रुप में किया गया.
वर्ग छह व सात ग्रुप के इंगलिश डेकलामेशन में पवन तिर्की,अमित केरकेट्टा व आदित्य, हिंदी भाषण प्रतियोगिता में विशाल कुमार, आलोक उरांव, अमन कुमार, वर्ग आठ से दस ग्रुप के इंगलिश डेकलामेशन में विभव बिलुंग, प्रीतम तिर्की व रोहित प्रसाद केरकेट्टा, हिंदी भाषण में नमन डुंगडुुंग, आनंद बेक, प्रेमजीत मिंज व दीपक मांझी, इंटर कॉलेज ग्रुप के इंगलिश डेकलामेशन में वंदना कंडुलना, शशि किंडो व सलीना खातून, हिंदी भाषण में दीप्ति डुंगडुंग, रोमी एक्का व अमृता सुरीन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.