Advertisement
बरसात के दिनों में भी मजदूरों को दें काम : डीडीसी
डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, रोजगार सेवकों के साथ बैठक की सिमडेगा : डीडीसी विजय कुमार मुंजनी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ कार्यालय में रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में डोभा निर्माण पर बल […]
डीडीसी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया, रोजगार सेवकों के साथ बैठक की
सिमडेगा : डीडीसी विजय कुमार मुंजनी ने प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस क्रम में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ कार्यालय में रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में डोभा निर्माण पर बल दिया गया.
डीडीसी ने कहा कि जो डोभा निर्माण पूर्ण हो चुका है, उसका एमआइ पूर्ण करें. कहा कि डोभा निर्माण में जो लक्ष्य दिया गया है, उसे हर हाल में प्राप्त करें. मजदूरों के भुगतान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरों का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए. जो भी मजदूरी बकाया है, उसका भुगतान शीघ्र करें. बरसात के दिनों में भी मजदूरों को काम उपलब्ध करायें.
मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में कम से कम तीन मजदूरों को काम देना सुनिश्चित करें. इस मौके पर बीडीओ बंधन लौंग भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement