सिमडेगा : वार्ड नंबर पांच के वार्ड आयुक्त कुलदीप किंडो ने अपने वार्ड के गरीबों व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने ठाकुरटोली, डिप्टीटोली, डिफेंस कॉलोनी आदि क्षेत्रों में 20 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
जिन लोगों को कंबल दिये गये इसमें राजेश्वरी देवी, हेमंती देवी, सावित्री देवी, कुसुम देवी, बसंती देवी, तरसिला बरवा, सुखमती देवी, उषा एक्का, मार्टिना एक्का, साधनी देवी, सिमोन बरवा आदि शामिल हैं. कंबल वितरण के मौके पर वार्ड आयुक्त कुलदीप किंडो, कैलाश वर्मा, ओलिभर डांग आदि उपस्थित थे.