सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत सह विद्युत मामलों के निष्पादन के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुल चार बेंचों का गठन किया गया था. मासिक लोक अदालत में कुल 63 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें से 52 मामलों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया. इसके अलावा विद्युत मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत में 41 मामलों को रखा गया, जिनमें से 24 मामलों का निबटारा आपसी सहमति से किया गया. विद्युत मामलों में कुल चार लाख, 12 हजार रुपये की राशि पर समझौता हुआ.
खलिहान में लगी आग, धान जल कर खाक
कोलेबिरा. कोलेबिरा थाना के कंजोगा ग्राम निवासी विनिता देवी के खलिहान में आग लगने से लगभग 40 मन धान जल कर खाक हो गया. वह अपने खेतों के धान को कटवा कर खलिहान में रखी थी. विनीता देवी ने बताया कि धान की गांज में आग कैसे लगी किसी को नहीं पता. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना उन्हें मिली, तब वह खलिहान पहुंची. उन्होंने कहा कि अगलगी के कारण उनका साल भर का अनाज जल कर नष्ट हो गया. उन्होंने प्रशासन से उचित सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

