Advertisement
15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल बरबाद
किसानों को हुआ लाखों का नुकसान विकांत साहू सिमडेगा : गेहूं व गरमा धान की खेती के लिए जाने जानेवाले मेरोमडेगा क्षेत्र में लगभग 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल तबाह हो गयी है. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. खेतों में सिर्फ सूखी घास नजर आती है. किसानों के चेहरे […]
किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
विकांत साहू
सिमडेगा : गेहूं व गरमा धान की खेती के लिए जाने जानेवाले मेरोमडेगा क्षेत्र में लगभग 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल तबाह हो गयी है. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. खेतों में सिर्फ सूखी घास नजर आती है. किसानों के चेहरे मुरझा गये हैं.
ठेठईटांगर प्रखंड के मेरोमडेगा गांव के इन किसानों ने पंचायत सचिवालय से बीज लिया था. यहीं से किसानों को घास मारनेवाली ‘अनुवीड 20’ नामक दवा भी मिली थी. पंचायत सचिवालय के कर्मचारियों ने जैसा बताया था, उसी के अनुरूप ‘अनुवीड’ को गेहूं बीज में मिला कर किसानों ने बुवाई की. लेकिन, बीज से पौधे नहीं निकले. कुछ खेतों में पौधे निकले, तो बाल नहीं लगे.
किसानों को आशंका है कि घास मारनेवाली दवा को गेहूं में अधिक मात्रा में मिला देने के कारण ही उनके फसल की बरबादी हुई है. गांव के किसान सुरजन सोरेंग कहते हैं कि उन्होंने एक एकड़ में गेहूं की खेती की थी. पूरी फसल बरबाद हो गयी. एक और किसान विजय मांझी ने बताया कि किसानों ने यूरिया, पोटास आदि पर लाखों रुपये खर्च किये, फिर भी फसल बरबाद हो गयी. सिमोन किड़ों ने बताया कि पंचायत सचिवालय से मिली बीज को चार बार खेत में लगाया, हर बार मेहनत बेकार गयी.
खराब बीज से भी पौधा बड़ा होता है
विशेषज्ञों की मानें, तो पुराने और खराब बीज की बुवाई करने से पौधा बड़ा तो हो जाता है, लेकिन उसमें दाना नहीं लगता. कभी-कभी पौधा छोटा होता है, तभी फूल लग जाता है, किंतु दाना नहीं लगता. हो सकता है कि प्रखंड कार्यालय से वितरित बीज में कुछ एक्सपायरी बीज रही हो.
इन किसानों की फसल हुई बरबाद
विजय मांझी 01.5 एकड़
सुदामा बड़ाईक 01.0 एकड़
दूलार कुल्लू 40.0 डिसमिल
सोमरु बड़ाईक 50.0 डिसमिल
सुरज सोरेंग 01.0 एकड़
दिनेश बड़ाईक 01.0 एकड़
भरन बड़ाईक 01.5 एकड़
इशाक केरकेट्टा 01.0 एकड़
अमृत केरकेट्टा 50.0 डिसमिल
इलयास सोरेंग 01.0 एकड़
सुरेश लोहरा 60.0 डिसमिल
पातर केरकेट्टा 30.0 डिसमिल
फुलचंद बड़ाईक 02.0 एकड़
पुरन केरकेट्टा 50.0 डिसमिल
सिमोन किड़ो 01.0 एकड़
सारण केरकेट्टा 50.0 डिसमिल
सुधीर केरकेट्टा 01.0 एकड़
विश्वासी केरेकट्टा 30.0 डिसमिल
(अन्य किसानों की भी
खेती हुई है प्रभावित)
जांच करायी जायेगी : जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोप्पो ने कहा कि मेरोमडेगा में फसल नुकसान की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. टोप्पो ने कहा कि वे कृषि वैज्ञानिकों को मेरोमडेगा भेज कर मामले की जांच करायेंगे. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement