सिमडेगा : एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के 10 वें दिन महिला वर्ग में तीन मैच खेले गये. इसमें सिमडेगा हॉकी सेंटर ने संत अन्ना बालिका टैंसेर को 8-0 से पराजित कर दिया. आर सी मध्य विद्यालय करंगागुडी ने भोगता एकादश को 7-0 से पराजित किया. करंगागुडी ने ही टैसेर को 3-1 से हरा कर पुरा अंक अर्जित किये. महिला वर्ग के ग्रुप अ से हॉकी सेंटर सिमडेगा तथा ग्रुप बी से अपने सभी मैंच जीत कर अपने अपने ग्रुप के विजेता होकर फाइनल में प्रवेश किया.
8 सितंबर को 12 बजे महिला वर्ग का फाइनल सिमडेगा हॉकी सेंटर एवं लचड़ागढ़ हॉकी सेंटर के बीच तथा पुरु ष वर्ग का फाइनल 1.30 में मेकॉन रांची और लोंबाइ बोंडोजरा क्लब के बीच होगा. फाइनल में मुख्य अतिथि डीसी विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन, अंतर रास्ट्रीय हॉकी खिलाडी पुष्पा टोपनो, असरिता लकड़ा, सुकरो सांगा, अलमा गुडि़या, लोलिंत कलोंन मिंज, मसीहदास बा, बिमल लकड़ा, असुंता लकड़ा एवं जिला के कई गण्यमान्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.