बोलबा. प्रखंड के पिडियापोच गांव में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर शुक्रवार को आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ मेरिनमय शासमल ने 50 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया.साथ ही 120 ग्रामीणों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया. इस दौरान योग प्रशिक्षक भुनेश्वर सिंह ने बीमारी अनुसार योगा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. योगा को दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

